Menu
blogid : 2479 postid : 962

रणवीर सेना प्रमुख की जांच सीबीआई के हाथ – 6 जून 2012 के मुख्य समाचार

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

1. Ranveer Sena Chief Bhrameshwar assassination will be investigated by CBI – रणवीर सेना प्रमुख हत्याकांड की जांच अब सीबीआई के हाथ में

रणवीर सेना प्रमुख बरमेश्वर सिंह मुखिया की हत्या की जांच सीबीआइ को सौंपी जाएगी। इस बीच, मुखिया की हत्या मामले में एसआइटी ने जमशेदपुर में बिष्टुपुर कांट्रैक्टर एरिया रोड नंबर तीन निवासी मोनू उर्फ रितेश को गिरफ्तार किया है।



2. Indian scientists successfully launched Akash in Chandipur Range of Orissa – आकाश का सफल परिक्षण

भारत ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर रेंज से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण पाक द्वारा किए गए हत्फ मिसाइल के परीक्षण के एक दिन बाद किया गया है।

आकाश मिसाइल को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने तैयार किया है। यह मिसाइल जमीन से हवा में वार करने के लिए तैयार की गई है।



Bihar board intermediate science results 2012 are out Now –  The Bihar School Examination Board late on Tuesday announced the Intermediate Science ISC class 12th results 2012. The announcement of ISC Class 12 results has finally ended the long wait of the students who kept the finger crossed expecting for good results.



4. Ranveer kapoor – controversy king – शाहरूख खान, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा के बाद इस साल रणबीर भी विवादों घिर गए हैं। दरअसल उदयपुर में अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग कर रहे रणबीर ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान किया और इसके लिए उदयपुर की अदालत ने उन्हें तलब किया है।



5. Prabhu Deva is all set to Perform in IIFA Awards – आइफा अवॉर्ड्स में प्रभु देवा की धमाकेदार प्रस्तुति – आईफा समारोह में प्रभुदेवा उर्वशी से लेकर के सेरा सेरा, मुकाबला, मै ऐसा क्यूं हूं.. तक अपने सभी चर्चित गानों में डांस करेंगे। प्रभुदेवा ने आईफा में होने वाले सभी डांस को कोरियाग्राफ किया है।


6. Flood in Assam – असम में बाढ़ – असम में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ से 15,000 से अधिक लोग प्रभावित हो गए है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh