Menu
blogid : 2479 postid : 1015

नया अंदाज: केट की टॉपलेस फोटो

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

फ्रास की एक अदालत ने भविष्य में पि्रंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन (Kate Middleton) की टॉपलेस फोटो छापने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अदालत ने फ्रांसीसी क्लोजर पत्रिका को आदेश दिया है कि वह 24 घंटे के अंदर शाही दंपति को वास्तविक फोटो सौंप दे। कोर्ट का यह आदेश शाही दंपति (Kate Middleton) द्वारा फोटो प्रकाशित करने के लिए पत्रिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है। ये तस्वीरें तब ली गईं थीं, जब केट (Kate Middleton) और विलियम पिछले हफ्ते महारानी के भतीजे लॉर्ड लिनले के फ्रांसीसी महल में छुंिट्टयां मना रहे थे।


Read: Hottest Kareena Kapoor:


kat imagesपत्रिका ने शुक्रवार को केट की 14 फोटो प्रकाशित की थी। पत्रिका को फोटो फिर से प्रकाशित करने या वितरित करने के हरेक उल्लंघन के लिए 8000 पौंड (करीब सात लाख रुपये) का जुर्माना देना पड़ेगा। शाही दंपति (Kate Middleton) का कहना है कि इन फोटो को प्रकाशित करना उनकी निजता का उल्लंघन है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अभियोजकों ने कहा था कि वह इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या इसे लेकर आपराधिक आरोप का आधार बनता है। इसके बाद ही अदालत का यह फैसला आया।


इस बीच केट मिडिलटन (Kate Middleton) की टॉपलेस फोटो छापने को लेकर आयरलैंड के अखबार डेली स्टार के संपादक माइकल ओ केन को निलंबित कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अखबार का सह स्वामित्व रखने वाले इंडिपेंडेंट न्यूज एंड मीडिया ने इसकी पुष्टि की है।


Tags: Kate Middleton, Kate Middleton Life as a Royal, Kate Middleton Life and Style, kate Middleton Life after Marriage, Kate Middleton Life Story, Kate Middleton Latest News, Kate Middleton Latest Dresses

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh